प्रवेश सम्बन्धी नियम
1-BA के प्रवेशार्थियो को आवेदन पत्र कालेज कार्यालय से दिनांक 20 जून से रु० निर्धारित भुगतान करने के पश्चात ही प्राप्त हो सकेगे |
2-बी० एड० के प्रवेशार्थियो को आवेदन पत्र कालेज कार्यालय से 20 जून से रु० 400-/- निर्धारित भुगतान करने के पश्चात ही प्राप्त हो सकेगे |
3-प्रवेशार्थी आवेदन पत्र पूर्ण करके सभी आवश्यक संलग्नको सहित निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा कर दे |
4-पिछड़ा वर्ग | अनुसूचित जाति/जन जाति/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी के प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करने होगे अन्यथा शासन द्वारा उप्लब्ध सुविशा से वंचित रह जायेगे |
5-डा० भीमराव अम्बेडकर वि. वि. की प्रवेश नियमावली सूत्र के अनुसार स्नातक कक्षाओ में प्रथम वर्ष के लिये आवेदन पत्रों के पंजीकरण की अन्तिम तिथि 20 जुलाई होगी | जिन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल रोका गया हो तो परीक्षाफल घोषित होने के 15 दिन तक प्रवेश ले सकेगे यदि कक्षा में स्थान हो |
6-छात्राओ को प्रवेश में वरीयता दी जायेगी |
7-छात्रों का प्रवेश,प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही लिया जायेगा |
डिग्री कालेज खुलने की तिथि 20 जुन
प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई
स्नातक की कक्षाए प्रारम्भ होने की तिथि 14 जुलाई
8-यदि प्रवेश अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश शुल्क जमा नहीं करेगा तो उसके स्थान पर प्रतीक्षा सूचि में से प्रवेश लिया जायेगा |
9-यदि कला के ऐसे छात्र जिन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण की हो और कम से कम 50% अंक प्राप्त किये हो तो दिव्तिये या तितिये वर्ष में संस्थागत छात्र के रूप में प्रवेश के लिये अर्ह होगे |
10- यदि अर्ह परीक्षा पास करने तथा प्रवेश के लिये आवेदन के मध्य २ वर्ष से अधिक का अंतराल होगा तो ऐसे अभ्यर्थी को प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा | परन्तु विशेष परिस्थितियों में प्राचार्य को इस नियम के कुलपति के पूर्ण अनुमति से २ अतिरिक्त वर्ष के लिये शिथिल करने का अधिकार होगा |
नोट :- ऐसे अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क ड्राफ्ट द्वारा देह होगा |
|